वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,लहरतारा मे मंगलवार को प्रातः आयोजित एक समारोह से वाराणसी मंडल की रेलवे सुरक्षा बल टीम को 08 अपाचे मोटर साईकिलें यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से सुपुर्द की गयी । मंडल कार्यालय के मुख्य द्वार से मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने रेलवे सुरक्षा बल को दी गई 08 अपाचे मोटर साईकिलों को, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हरी झण्डी दिखाकर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ रवाना किया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में बताया की रेलवे सुरक्षा बल के तकनीकी उन्नयन एवं बुनियादी ढ़ांचे का आधुनिकीकरण करने हेतु आज रेलवे सुरक्षा बल को 08 मोटरसाइकिल सुपुर्द की गई है, जिसमें 07 अदद मोटर-साईकिल विशेष आसूचना शाखा ( विशेष आसूचना शाखा ) वाराणसी मंडल के लिये तथा 01 मोटर साईकिल रेलवे सुरक्षा बल के एक्जीक्यूटिव विंग के प्रयोग में लाई जायेगी। इन मोटर साइकिल के प्राप्त होने से विशेष आसूचना शाखा में कार्यरत स्टाफ को रेलवे के सम्बन्ध में खुफिया जानकारी इकट्ठा करने में काफी मदद मिलेगी। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया की वर्तमान समय में रेल यात्रियों की सुरक्षा, रेलवे संपत्ति की रक्षा एवं रेल परिसम्पतियों की सुरक्षा बहुत चुनौतीपूर्ण हो गयी है, ऐसे में विशेष आसूचना शाखा (स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच) के कार्य को गति देने के लिए मोटर-साईकिलें सुपुर्द की गई है । इससे आने वाले समय में रेल परिचालन को निर्बाध रखने के लिये तथा रेलवे में होने वाले अपराधों तथा धरना प्रदर्शन, रेल रोको आंदोलन आदि के सम्बन्ध में खुफिया जानकारी जुटाकर प्रशासन को उससे निपटने में मदद मिलेगी ।
इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक कुमार ने बताया की रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक का दृष्टिकोंण है कि रेलवे सुरक्षा बल में अपना विभागीय साधन हो तथा इंफ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण हो । उक्त मोटरसाईकिलों की खरीद इस दिशा में एक बड़ा कदम है । हम सभी आशान्वित है कि रेलवे सुरक्षा बल पूर्ण समर्पण के साथ भारतीय रेल के अग्रिम विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) ज्ञानेश त्रिपाठी,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) राहुल श्रीवास्तव,मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेस सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अभिनव पाठक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, मंडल वित्त प्रबंधक राजेश श्रीवास्तव, सहायक सुरक्षा आयुक्त उग्रसेन सिंह, आसूचना अधिकारी विपिन कुमार मण्डल निरीक्षक संजय कुमार सिंह आदि अन्य रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया