
जल्दबाजी में हुआ आधे अधूरे स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर पंचायत में लाखो की लागत से लगे स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ इस समारोह में सलेमपुर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सभा कर इस लगे स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया उद्घाटन मंत्रोचार के बाद नारियल फोड़ कर किया गया । लेकिन लगी स्ट्रीट लाइट का राज्य मंत्री ने ज्यों बटन दबाया त्यो इस स्ट्रीट लाइट के जल्दबाजी और कार्य में अनियमितता की पोल खुल गई ।राज्य मंत्री ने आधे अधूरे स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन कर दिया कुछ लाइट जली तो कुछ नही जली इस उद्घाटन समारोह में पत्रकार भी मौजूद थे तुरंत पत्रकारों ने राज्य मंत्री से सवाल कर दिया की आखिर स्ट्रीट लाइट आधी अधूरी क्यों जली तब राज्य मंत्री ने सवाल के जवाब में कल तक जल जाने की बात कही जिसपर पत्रकारों ने कहा की ये तो आधे अधूरे काम का उद्घाटन हुआ है ।आप को सब सही होने के बाद ही उद्घाटन करना था । इस बात पर राज्य मंत्री ने जवाब देते हुए कहा की कल तक सब सही हो जायेगा बारिश की वजह से समस्या हुए है । स्ट्रीट लाइट लगने और जलने के बाद सलेमपुर नगर के रोड का नजारा बदल सा गया ।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू ,कृष्ण मुरारी पाण्डेय, राजीव मिश्र मीडिया प्रभारी भाजपा आदि लोग उपस्थित रहे ।