Friday, December 26, 2025
HomeNewsbeatराज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान ने जिले के तीन साहित्यकारों को दी मानद...

राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान ने जिले के तीन साहित्यकारों को दी मानद सदस्यता

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान ने जिले के तीन साहित्यकारों को मानद सदस्यता दी है। साहित्य संस्थान ने नवीन सदस्यों की सूची जारी करते हुए घोषड़ा की है, जिसमें बहराइच के युवा गीतकार कवि योगेन्द्र योगी, कवि प्रदीप बहराइची व जसवीर सिंह का नाम शामिल है।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान में बहराइच से पहली बार तीन साहित्यकारों को सम्मिलित किया गया है।संस्थान के अध्यक्ष सीनियर आईएएस डॉ. अखिलेश मिश्र व महामंत्री डॉ. सीमा गुप्ता द्वारा जारी की गई नवीन सदस्यों की सूची में जनपद समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों के चुनिंदा साहित्यकारों के नाम शामिल हैं।संस्थान से सूची जारी होने के बाद से ही जिले के साहित्यप्रेमियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही हैं।वहीं युवा गीतकार योगेन्द्र योगी ने बताया कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर लिस्ट डालते ही उन्हें बधाईयों का ताता लग गया है।बता दें कि पूर्व में ही कवि योगी को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से भी राजधानी लखनऊ में गन्ना राज्य मंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।वहीं दृष्टि आईएएस कोचिंग के करेंट अफेयर्स के पाठ्यक्रम में भी उनके नाम पर प्रश्न बनाया जा चुका है।साहित्य संस्थान में सदस्या पाने के विषय में कहा कि सदैव ही संस्थान के प्रति पूरी निष्ठा के साथ वह जुड़कर कार्य करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments