
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) भारत नेपाल सीमा कस्बा रूपईडीहा में शुक्रवार दोपहर एक नेपाली नंबर की बाईक में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाईक पूरी तरह से जल कर राख हो गई। रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में स्थित सेंट्रल बैंक चौराहा के सामने नेपाली नंबर की एक बाईक खड़ी हुयी थी।बाईक में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने पर लोगों ने बाईक को सड़क पर फेंक दिया। देखते ही देखते मात्र 10 मिनट में ही पूरी बाईक जलकर राख हो गई। सड़क पर आग लगने से पूरा आवागमन ठप हो गया। मौके पर मौजूद शांति कमेटी के अध्यक्ष कमल मदेशिया और अन्य लोगों ने थाने में सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नेपाली नंबर की बाईक जल गई है। शायद गर्मी के चलते शार्ट सर्किट से आग लगी है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम