पैराशूट वाला नहीं बल्कि पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता ही लड़ेगा कोई भी चुनाव- महेंद्र राजभर
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
जनपद मुख्यालय स्थित हिंदी भवन में आयोजित सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जहाँ एक तरफ सभी पदाधिकारियों को गाँव गाँव जाकर बूथ स्तर तक संगठन खड़ा करके आम जनमानस से जुड़ने का निर्देश दिया, वहीं अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता भी दोहराते हुए कहा कि हमारी पार्टी से कोई भी चुनाव केवल और केवल समर्पित कार्यकर्ता ही लङेगा।
एसएसपी सुप्रीमो ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण है हम सभी मिलकर प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा हर हाल में करेंगे। उन्होंने अपने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कि आप सभी के संघर्ष एवं समर्पण के बदौलत, सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी ने मात्र एक वर्ष में ही प्रदेश के सर्वसमाज में अपनी स्वीकार्यता बनाकर अच्छी स्थिति में खड़ी हो गई है। इसलिए हमें समाज के हर वर्ग के पिछड़े और पिछड़ गए लोगों के हक और हुकुक की लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा कि सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का उद्देश्य जातिवार जनगणना कराना, प्रदेश में शराब बंदी लागू कराना, प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर की मूर्ति लगवाना, राजभर सहित 17 जातियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाना, 300 यूनिट घरेलू बिजली का बिल माफ कराना, स्नातकोत्तर तक की शिक्षा अनिवार्य एवं मुफ्त कराना, सभी जाति के गरीबों को आवास एवं भूमिहीनों को सरकारी भूमि पर पट्टा दिलाना, प्रदेश के प्रत्येक गरीब के लिए चिकित्सा सुविधा मुफ्त कराना, महिलाओं को 50% आरक्षण दिलाना प्रमुख है।
राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी समाज के दबे कुचले, पिछड़े, शोषित, वंचित, अल्पसंख्यक एवं हर जाति वर्ग के गरीब लोगों के सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने के लिए कृत संकल्पित है। स्वाभिमान पार्टी ने अब तक जितने भी संघर्ष किए हैं वह समाज के सामने है और आने वाले दिनों में हम गरीबों के सम्मान और स्वाभिमान की सुरक्षा करने वाले गठबंधन में शामिल होकर पिछङे एवं पिछड़ गए गरीब लोगों की लड़ाई को लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में जो भी बहरूपिया नेता आए हैं और समाज को बरगलाकर केवल वोट लेने का काम कर रहे हैं, स्वाभिमान पार्टी ने उनको बेनकाब कर दिया है और आने वाले चुनाव में उन सभी लोगों को अपनी हैसियत का पता चल जाएगा।
एसएसपी की प्रदेश स्तरीय इस बैठक में पधारे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने कहा कि मुझे गर्व है कि आप लोगों ने अपनी पार्टी का नाम स्वाभिमान पार्टी रखा है। और आप लोग अपने समाज के गरीब कमजोर लोगों के सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहे हैं। एक तरफ वह नेता है जो राजनीति अपने बेटे अपनी पत्नी और अपने परिवार के लिए करता है और दूसरी तरफ महेंद्र राजभर जैसा नेता है जो विधानसभा चुनाव में अपने समाज को हक हिस्सा नहीं मिलने पर उस नेता से बगावत करके नई पार्टी बना देता है। महेंद्र राजभर को मैं धन्यवाद देता हूं कि आपने बगावत अपनी पत्नी और अपने बेटे के लिए नहीं बल्कि उसे पार्टी में काम करने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए किया, और उसी का नतीजा है कि आज आपका समाज पूरी तन्मयता से आपके साथ खड़ा है।
बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष (मुख्य कमेटी) अरविन्द राजभर एवं संचालन मऊ जिलाध्यक्ष रामजीत राजभर ने किया। बैठक को प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉक्टर बलिराज राजभर, राष्ट्रीय महासचिव मनोज राजभर,सुरेन्द्र पासवान,रामू राजभर,लल्लन राजभर, चन्द्रशेखर राजभर, अभयानंद बर्नवाल, लालजी राजभर नए संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामनिवास राजभर, विश्राम राजभर, गुडडू तिवारी, रामशीष यादव, बडे़लाल चौहान, डी के चन्द्रा, मोतीचन्द राजभर, जिलाजीत यादव, अरविन्द राजभर, रामजी राजभर, दीपक राजभर, डा0 घनश्याम राजभर, सुभाष राजभर, डी डी यादव, उस्मान गनी खाँ, संजय राजभर, धीरज चौहान, रमाकांत राजभर, बृजेश यादव, सुरेन्द्र राजभर आदि लोग मौजूद थे।
More Stories
38 वर्षों से सेवारत सर्वे लेखपाल हुए सेवा निवृत
स्त्री और प्रसूति प्रबंधन में बिंदु अस्पताल पहुंचा शीर्ष पर
आंदोलन को संबोधित करते कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक