
लगभग 11 लाख के जेवरात के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
275 सीसीटीवी कैमरा खगलाने के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )
चोर चाहे कितना ही शातिर क्यों ना हो एक न एक दिन वह पुलिस की पकड़ में जरूर आता है । पिपराइच क्षेत्र में रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर पर 2 अगस्त को चोरी हुई थी।
एसएसपी राजकरन नैय्यर व एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन और क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा अनुराग के नेतृत्व में, कार्य करते हुए पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनंद सिंह, एंटी थेफ्ट सेल प्रभारी सुनील कुमार राय ,सर्विसलांस सेल प्रभारी उप निरीक्षक छोटेलाल और आई टी एम एस हेड कांस्टेबल मोहम्मद नौशाद के प्रयासों की वजह से पिपराइच थाना क्षेत्र में रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर हुई चोरी का खुलासा एसएसपी राजकरन नैय्यर ने किया। जिसमें पुलिस ने लगभग 11 लाख रुपए की जेवरात के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है l पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास, इससे पहले भी कई चोरी की घटना को यह अंजाम दे चुके हैं।
एसएसपी राजकरन नैय्यर ने पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि एसपी नॉर्थ के निर्देशन में कार्य करते हुए पिपराइच पुलिस ,एंटीथेफ्ट सेल सर्विसलांस की टीम ने पिपराइच क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैl पकड़े गए आरोपी इरफान उर्फ मुन्ना पुत्र स्वर्गीय छोटन खान निवासी मोहनलालपुर पर 13 मुकदमे, शमशेर उर्फ़ मामा पुत्र स्वर्गीय आलम खान निवासी असकरगंज थाना कोतवाली पर पांच मुकदमे और अयाज अहमद उर्फ बाबू पुत्र स्वर्गीय नियाज अहमद निवासी मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने उनके पास से लगभग 11 लाख रुपए के जेवरात बरामद किया है । फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है जहां उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 275 सीसीटीवी कैमरे खगालने के बाद आरोपियों तक पहुची। पकड़े गए आरोपी ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है नशे के लिए यह चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे।