Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएसएसपी ने पैदल गश्त कर कराया सुरक्षा का अहसास

एसएसपी ने पैदल गश्त कर कराया सुरक्षा का अहसास

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर शहर के व्यस्तम क्षेत्रों में पैदल गस्त कर सुरक्षा का अहसास कराया । भीड़भाड़ वाली जगहों पर आम जनमानस मिले मातहतों को निर्देश दिया कि, शाम के समय निश्चित रूप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाएं।आगामी नववर्ष को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए,ताकि अराजक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके।
दुकानदारों से आह्वान किया कि अपने आसपास किसी भी तरह की, संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए बाजार में पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि शहर व जनपद की सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक-चौबंद बनाने के लिए प्रमुख स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए जा रहे, जिससे अपराध व अपराधियों पर बराबर नजर रखी जा रही
पुलिसकर्मियों की दिन-रात ड्यूटी लगाई गई जा रही भीलवाड़ा वाले स्थानों के आसपास एंटी रोमियो स्क्वाड का मूवमेंट बढ़ा दिया गया है,ताकि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं न हों,अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर नजर रखी जा रही।व्यवस्था में बाधा आने पर इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी और ये जेल भेजे जाएंगे।इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय, सहित अन्य चौहान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments