Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएसएसपी ने किया थाने का आकस्मिक निरीक्षण

एसएसपी ने किया थाने का आकस्मिक निरीक्षण

बदायूँ(राष्ट्र की परम्परा)l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ. ओपी सिंह द्वारा मंगलवार को थाना दातागंज का आकस्मिक निरीक्षण कियाl निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी दातागंज कर्मवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक दातागंज सौरभ सिंह थाना कार्यालय पर मौजूद मिले उपनिरीक्षक मनोज कुमार,सीसीटीएनएस पर कम्प्यूटर आपरेटर मो शाहिद,थाना कार्यलेख पर कॉस्टेबल ब्रजेश कुमार,महिला हेल्प डेस्क पर महिला कॉस्टेबल सीमा चौहान व संतरी पहरा ड्यूटी पर कॉस्टेबल कपिल कुमार बाबर्दी दुरूस्त मौजूद मिले, एसएसपी ने थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, बैरक, आदि का निरिक्षण किया,बैरक का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया। थाना पर आगन्तुकों के लिये उचित व्यवस्था एवं समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया, महिला हेल्प डेस्क अभिलेख,महिला बीट अभिलेख,अपराध रजिस्टर व जीडी को गहनता से जांचा परखा गया जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता,मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या का निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में, जानकारी दी गयी एवं इसी प्रकार कम्प्यूटर में भी उल्लेख किया जाये थाने के समस्त अभिलेखो का निरीक्षण करते हुए, समस्त अभिलेखो के बेहतर रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसएसपी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान बाजार,सर्राफा दुकान, चौराहों, गली, नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा थाना क्षेत्र में सतर्कतापूर्ण भ्रमणशील रहने और पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग,एटीएम चैकिंग, मुख्य चौराहों/ मुख्य सड़क/ढाबों/ होटल/ बस स्टैंड/पेट्रोल पंप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग तथा रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु, तथा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 ओ0 पी0 सिंह, ,क्षेत्राधिकारी दातागंज तथा प्रभारी निरीक्षक दातागंज मय पुलिस बल द्वारा चैत्र नवरात्र एवं रमजान माह के दृष्टिगत दातागंज क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले स्थानों, मुख्य बाजारों/चौराहों, आदि स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments