गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस कैंपियरगंज तहसील में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर की अध्यक्षता में आए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रत्येक फरियादियों से उनके समस्याओं से रूबरू होते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को संबंधित फरियादियों के समस्याओं के निराकरण करने के लिए निर्देशित किया ताकि आए हुए फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्ता युक्त निस्तारण हो सके। और बार-बार फरियादी को तहसील का चक्कर न लगाना पड़े और फरियादी के समस्याओं का गुणवत्ता युक्त निस्तारण हो सके शासन का मकसद है कि आए हुए फरियादियों की समस्याओं का समाधान एक छत के नीचे एक ही दिन में निस्तारित करे। जिससे फरियादी को इधर-उधर ऑफिसों का चक्कर न लगाना पड़े। फरियादियों को संतुष्ट करना अधिकारियों का दायित्व है। शनिवार को तहसील में पारिवारिक विवाद भूमि विवाद बिजली संबंधित विवाद ज्यादे आए हुए थे। तहसील सभागार कैंपियरगंज में सीडीओ संजय कुमार मीना क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज योगेंद्र सिंह कार्यवाहक एसडीएम कैंपियरगंज/अपर एसडीएम सदर पवन कुमार सीएमओ आशुतोष दुबे सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव