
आयोजन में निःशुल्क बांटी गई दवाईयां
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l 59वीं वाहिनी मुख्यालय नानपारा सशस्त्र सीमा बल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत वाहिनी के अधीनस्थ ‘बी’ समवाय लाम्बीफोरेस्ट के कार्यक्षेत्र में ग्राम पंचायत सचिवालय जोगिनिया के परिसर में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का आयोजन शक्ति सिंह ठाकुर कमांडेंट 59वीं वाहिनी के निर्देशानुसार किया गया ।जिसमें डॉ विकास कुमार सिंह उप कमांडेंट पशु-चिकित्सा द्वारा 62 ग्रामीणों के 276 पशुओं का ,चिकित्सीय जांच की गई एवं निःशुल्क दवाइयां वितरण किया गया। इस शिविर के आयोजन में सीमावर्ती गाँव जोगिनिया, गोडरिया 1, कन्जरड़हवा , खडैचा भरहा एवं प्रेमनगर के ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक (सामान्य) सुरेन्द्र पाल, उप-निरीक्षक (सामान्य) शरद यादव ग्राम प्रधान रहीस खान एवं पशु चिकित्सीक की सम्पूर्ण टीम सहित अन्य बल कार्मिक एवं गांव के लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर