Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्थानीय थाने के शराब तस्कर को सीमा से पकड़ कर एसएसबी ने...

स्थानीय थाने के शराब तस्कर को सीमा से पकड़ कर एसएसबी ने किया पुलिस के हवाले

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी निविया के द्वारा पार्थ सारथी रॉय उप कमान्डेंट के निर्देशन में नियमित संयुक्त गश्त निकाली गई जिसमे स्थानीय थाने की पुलिस व सीमा चौकी निविया के कार्मिक शामिल रहे। गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 650/18 के समीप भारत की ओर एक युवक राष्ट्र नेपाल से भारत की तरफ मोटरसाइकिल पर लदी बोरी में कुछ सामान के साथ आते हुये दिखाई दिया जिसपर गश्त दल को देखते ही युवको ने मोटरसाइकिल सहित सामान को जमीन पर फेक कर भागने की कोशिश की परन्तु गश्त दल के द्वारा मौके पर युवक को पकड़ लिया जहां पकड़े गये युवक से भागने का कारण और नाम पता पूछा गया तो पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम राज कुमार सोनकर उम्र 40 वर्ष पिता छोटे लाल सोनकर, निवासी जिगरिया दाखिला पहलाद गांव थाना रुपैडीहा बताया । युवक के द्वारा बताया गया कि इस बोरी में करनाली सौफी , एम्बीसन रसियन फ्लेवर नेपाली शराब है जो नेपाल से सस्ते दामों में खरीद कर अपने गांव में बिक्री करने के लिए ले कर जा रहे थे जिससे बिक्री के बदले कुछ पैसा मिल जाता है। नेपाली शराब तथा मोटरसाइकिल सहित अभियुक्त को सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशो का पालन करते हुये गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरान्त स्थानीय थाना रुपैडीहा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया। गश्ती दल में सामिल एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक सुजीत कुमार दास,मुख्य आरक्षी मंटू सिंह, गोविंदा गुरैन, आरक्षी यसवेंदर,पुस्कर झाखड़ ,पुलिस के कार्मिक उप निरीक्षक जीतेश कुमार सिंह ,मुख्य आरक्षी अरविन्द यादव,मुख्य रूप से गश्ती दल में सामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments