July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

SSB ने प्रतिबंधित जड़ी-बूटी यारशगुम्बा सहित एक नेपाली को पकड़ा

पकड़े गए प्रतिबंधित जड़ी बूटी की कीमत लगभग 60 लाख रु0 बताई जा रही है

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) रुपईडीहा ।भारत नेपाल सीमा पर रुपईडीहा स्थित एसएसबी चेक पोस्ट पर एक नेपाली युवक को जांच के दौरान 1 किलो 900 ग्राम नेपाली यार्सागुंबा नामक प्रतिबंधित जड़ी-बूटी के साथ पकड़ा गया है।पकडे गए ब्यक्ति को रुपईडीहा एसएसबी ने रुपईडीहा वन विभाग कार्यालय को यार्सागुम्बा सहित  आवश्यक कार्यवाही हेतु सौंप दिया है।यह नेपाली युवक इस यारसागुंबा को नेपाल के जुमला जिले से लाकर भारतीय क्षेत्र लेह लद्दाख ले कर जा रहा था। पकड़े गए नेपाली ब्यक्ति की पहचान  बलजीत दमाई पुत्र रातो दमाई उम्र 30 वर्ष वार्ड नं0 2  शनि गांव जिला जुमला नेपाल बताया गया है।पकड़े गए जड़ीबूटी की कीमत लगभग 60 लाख रु0 बताई जा रही है।ज्ञात हो कि यारशगुम्बा एक प्रतिबंधित जड़ीबूटी है जो कीड़े के आकार की होती है ये नेपाल के सुदूर पहाड़ी जिलों के बर्फीली जगहों पर पाया जाता है।जानकारों के मुताबिक इससे शक्तिवर्धक दवाइयां बनाई जाती है ।ये जड़ीबूटी बहुत ही मंहगी होती है अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 35 लाख रु0 किलो की बताई जा रही है।अंतरराष्ट्रीय देशों में चाइना इसका बड़ा बाजार है नेपाल व भारत से ये प्रतिबंधित जड़ीबूटी चाइना को तस्करी कर पहुंचाई जाती है।