Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएसएसबी ने अन्तरराष्ट्रीय नेपाली महिला को अफीम तस्करी में किया गिरफ्तार

एसएसबी ने अन्तरराष्ट्रीय नेपाली महिला को अफीम तस्करी में किया गिरफ्तार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । 59 वाहिनी मुख्यालय नानपारा के अधीनस्थ समवाय बलाईगाँव द्वारा भारत नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान 2.5 केंजी अफीम के साथ दो महिला तस्कर को पकड़ा गया जो की
भारत नेपाल सीमा पर अपराध एवं तस्करी को रोकथाम के लिए सीमावर्ती क्षेत्र में 59वीं वाहिनी के कमान्डेंट कैलाश रमोला के निर्देशन में लगातार विभिन्न ड्यूटी के माध्यम से नजर रखी जा रही है साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है इसी क्रम में सीमा चौकी बलाईगांव के फुट्टा ओ.पी. चेक पोस्ट पर एसएसबी एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संयुक्त आने जाने वाले व्यक्तियों की जांच कर रहे थे तभी नेपाल की तरफ से दो महिलाएं उर्मकाली पति गणेश कटवाल, उम्र 32 वर्ष ग्राम सीमाल गाड़ी, खजुरा जिला बाके राष्ट्र नेपाल एवं रति शाही पति नमराज शाही, उम्र 32 वर्ष ग्राम सीमालगाड़ी, खजुरा जिला बाके राष्ट्र नेपाल की थी जो की हाथ में झोला लेकर आती हुई दिखाई दी जिसपर संदेह के आधार पर महिला बल कर्मियो द्वारा रोका गया तो वे घबराने लगी और संयुक्त टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया गया तो पकड़ी गई महिलाओं ने अपने पास अफ़ीम होने की बात स्वीकार की जिसकी सूचना सीमा चौकी बलाई गांव के समवाय कमान्डर असेम सुशील सिंह, सहायक कमान्डेंट को दी गई। उपरान्त महिला बलकर्मियों द्वारा उन दोनों महिलाओं से नाम पता पूछा गया एवं तलाशी ली गई तो दोनों के पास से प्लास्टिक के झोले में प्लास्टिक में लिपटा हुआ पदार्थ अफीम मिला जिसपर दोनों महिलाओं से बरामद अफ़ीम से संबन्धित कागज़ात मांगें गये तो दिखाने में असमर्थ रहीं । पकड़ी गई दोनों महिलाओं एवं बरामद अफीम को अन्य कागजी कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही हेतु सही सलामत पुलिस थाना मोतीपुर को सुपुर्द किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments