
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) 59वीं वाहिनी एसएसबी नानपारा तथा कृषि विभाग संयुक्ता दल ने अवैध यूरिया खाद को भारत नेपाल सीमा पार करते समय किया ज़ब्त।
भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के द्वारा शक्ति सिंह ठाकुर द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट 59वीं वाहिनी के दिशा निर्देश में निरीक्षक सामान्य विपिन कुमार एवं ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव कृषि विभाग के संयुक्त गश्ती दल द्वारा, मिली सूचना के आधार पर सीमा स्तम्भ 663 से लगभग 500 मीटर दूर भारत की तरफ गश्ती के दौरान अलग अलग प्रकार के कुल 22 बोरी खाद के साथ चार नेपाली व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।शक्ति सिंह ठाकुर द्वितीय कमान ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल एवं उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा संयुक्त गश्ती के माध्यम से खाद तस्करों पर अंकुश लगाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है ।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!