
जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधायक राजेश यादव के नेतृत्व में पीडीए साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। साइकिल यात्रा में पूर्व विधायक राजेश यादव,सपा के लोकसभा उम्मीदवार राजेश कश्यप ने सपा कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया।कहा सपा प्रमुख अखिलेश यादव में चुनाव को लेकर पीडीए का आवाहन कर पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक एकता का नारा दिया है,कहां यही एकता भाजपा को हराएगी।पीडीए साइकिल यात्रा गावं खेड़ा बझेड़ा से शुरू होकर,बिहारीपुर,हिम्मतपुर,जगदीशपुर,मीरपुर,मरेना,जगतियापुर, रुदपुर,डभौरा,आजमाबाद,छेदापट्टी,पहाड़पुर,भरतापुर,अमरेड़ी,घसाकल्याणपुर से होते हुए गढ़िया रंगीन में समापन हुआ। साइकिल यात्रा का जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। साइकिल यात्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र पाल सिंह, ओमवीर सिंह यादव,नन्हे सिंह यादव, सैयद रिजवान अली,जितेंद्र श्रीवास्तव,सचिन सिंह चौहान,जमादार,जितेंद्र पाल सिंह कल्लू सिंह,राज सिंह,मंजेश शास्त्री,वीरपाल राजेश्वर सिंह,छविनाथ,महिपाल सिंह,संजीव,सुनील यादव,तेजपाल यादव,रामनिवास, अजब पाल सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
आईफोन के लिए जुर्म की राह पर छात्र: आगरा में आलू व्यापारी से 10 लाख की चेन लूटी