December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कपरवार-रूद्रपुर मार्ग बनाने की मांग को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन

दस साल से सांसद के गोद लिए गाँव में नहीं हुआ विकास – विजय रावत

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओ ने विजय रावत के नेतृत्व में कपरवार- रूद्रपुर मार्ग व सासद के गोद लिए गांव की सडक, नाली के विकास को लेकर कपरवार मे ग्रामीणों के साथ साकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि अगर दस साल से सांसद के गोद लिए गांव का विकास नहीं हो पाया तो अब क्या विकास होगा, आज भाजपा सरकार के छ साल से ऊपर के कार्यकाल से कपरवार- रूद्रपुर सडक का बुरा हाल हैं लेकिन इस सडक को बनाने के बजाय जनता को धोखा दे रही हैं। भाजपा के जनप्रतिनिधि अपने गोद लिए गांव और घर जाने वाली सडकों सहित क्षेत्र का विकास नहीं करा पा रहे, सिर्फ़ जनता को गुमराह कर रहे है।
कपिल मुनि गोड ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को धोखा व गुमराह करने का काम कर रही हैं, सरकार को विकास से कुछ लेना नहीं है जिसका जीता जागता साबुत भाजपा सासद द्वारा दस साल से कपरवार गोद लिया गांव हैं, जिसमें आज तक कोई विकास नहीं हुआ, ना ही कोई सडक बनी, ना ही नाली जिसकी देन बरसात के दिन पुरा गाँव व घर जल मग्न हो जाता हैं। छात्र नेता यशवंत यादव ने कहा कि कपरवार- रुद्रपुर मार्ग पर काम तो कई बार हुआ, उसमें भी बस लुट हुई इस लिए हमारी मांग है कि सडक पर कितनी बार काम हुआ इसकी जाँच हो। इस दौरान मुख्य रूप से सुनिल गौड,अनिल यादव, राजेश शर्मा, पवन मद्धेशिया,अमर सिंह, विनय पाठक, अनिल यादव, यशवंत यादव शमशेर बहादुर, विवेक रावत इत्यादि लोग उपस्थित रहे।