July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सपाइयों ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

धान खरीद, गन्ना मूल्य, बढ़ती चोरी, खाद की हाई रेटिंग आदि समस्याओं से कराया अवगत

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम, पूर्व विधायक के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने समवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि जिले में धान की खरीद बंद है, दुकानों पर यूरिया मूल्य से अधिक दाम पर बिक रही है। इसके साथ ही बढ़ते अपराधों पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। जिसपर पुलिस का कोई अंकुश नही है।
सपा नेताओं ने जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तवंर से त्वरित समाधन की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा और न होने की दशा में वृहत आन्दोलन की चेतावनी दी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम के अतिरिक्त पूर्व जिलाध्यक्ष रामदरश यादव, पूर्व विधायक दिग्विजय नरायन चतुर्वेदी ‘जय चौबे’, वरिष्ठ सपा नेता जयराम पाण्डेय, सुनील सिंह, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव, राम सुरेश चौरसिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।