
कर्नलगंज /गोण्डा (राष्ट्र की परम्परा)l बीते दिनों थाना कर्नलगंज क्षेत्र के चौरी चौराहा के पास हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में असमय काल के गाल मे समाये तीन स्कूली बच्चों के परिजनों से मिलने रविवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल सूबेदार पुरवा चौरी पहुंचा। जहाँ सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की तथा दुःख की इस घड़ी में सरकार से दस लाख रुपये मुआवजे की मांग की। रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे, सपा नेता सूरज सिंह, पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मसूद आलम खां ने सूबेदार पुरवा गांव जाकर शोक व्यक्त किया। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पीड़ित परिवार जनों को मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम