बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को नए रोस्टर माइक्रो प्लान के तहत नगर पालिका परिषद गौरा बरहज, देवरिया में कालाज्वर, संचारी व संक्रमण रोग के नियंत्रण हेतु सेनेटाइज व छिड़काव कार्य नगरपालिका द्वारा प्रारम्भ किया गया।
जिसके क्रम में सोमवार को नगर के मुख्य रोड़ बरहज देवरिया रोड, बाबा राघव दास आश्रम गेट से सरयू नदी घाट तक और बरहज पैना रोड ब्लाक से रुद्रपुर रोड़ सूरदास कुटी तक सड़क के दोनों किनारों पर बने नालो और नालियों तथा सहकारी समिति व जिला पंचायत की दुकानों, पुलिस चौकी बरहज और सरयू नदी घाटों को सेनेटाईजेश व एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया ।और लोगों से अपील किया गया कि अपने नगर व मुहल्ले को स्वच्छ बनाऐ रखें ।स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे ।कोविड से बचाव के संदर्भ में सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें।
नये रोस्टर माइक्रो प्लान के तहत नगर में छिड़काव
RELATED ARTICLES
