वार्षिक खेल समागम में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रभा सेवा समिति द्वारा संचालित ब्लूमिंग बड्स स्कूल के सभी शाखाओं मुख्य ब्रांच, इंडस्ट्रियल एरिया ब्रांच, एवं गीडा ब्रांच का विभिन्न का दो दिवसीय अंतरविद्यालयी वार्षिक खेल समागम का आयोजन स्कूल के विशाल प्रांगण में किया गया।
मुख्य अतिथि प्रबंधक पुष्पा चतुर्वेदी ने खेल समागम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा ध्वज प्रणाम कर किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों अंदर की प्रतिभा बाहर आती है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी हिस्सा लेने चहिए।
श्रीमती चतुर्वेदी अपने संबोधन में खेल को जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए कहा कि खेल न केवल मनोरंजन का हिस्सा है। बल्कि वह हमें स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है।
प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं चारित्रिक विकास में सहायक होते हैं विद्यालय परिवार इस प्रकार के कार्यों के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति संस्था कृत संकल्पित है आने वाले दिनों में इससे भी बेहतर आयोजन किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर इस अवसर पर इंडस्ट्रियल एरिया के प्रधानाचार्य दिनेश चंद पांडे, गीडा ब्रांच की प्रधानाचार्य रिमझिम सिंह, डॉ मीना सिंह, नीलम दूबे, अजय दूबे, राजश्री ओझा, मनोज राय, मनीषा पाण्डेय, अम्बरीष राय, हेमंत कुमार, वैभव राय, अंकित दूबे, अजय दूबे सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन