महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में युवा कल्याण विभाग द्वारा 58 युवक मंगल दल एवं 47 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन खेल सामग्री का वितरण किया गया। प्रत्येक मंगल दल को 05 वालीबाल, 05 फुटबाल, वालीबाल नेट, एयर पम्प, फुटबाल, फिटनेस ट्यूट, 03 स्किपिंग रोप, 02 बैग प्रदान किया गया। इस दौरान मंगल दलों से चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने खेल के महत्व के बारे बताया और उनसे खेल मैदानों व ग्रामीण स्टेडियमों की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मंगल दलों से वार्ता कर उन गांवों की सूची उपलब्ध करायी जाए, जहाँ पर खेल मैदान नहीं हैं, ताकि ऐसे गांवों में खेल मैदानों के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराया जा सके। जिला युवा कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित 108 युवक मंगल दल एवं 108 महिला मंगल दलों के लिए शासन द्वारा खेल किट उपलब्ध कराया गया है। इनमें 105 को आज जिलाधिकारी द्वारा खेल सामग्री का वितरण किया गया है, शेष मंगल दलों को ब्लॉकवार उपलब्ध करा दिया जायेगा ।
प्रोत्साहन खेल सामग्री वितरण के दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सुनील कुमार गौतम कनिष्ठ लिपिक, बृजेश यादव व्यायाम प्रशिक्षक, जितेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी परतावल, रामूमरत, यशवन्त कुमार पटेल, काशीनाथ, लक्ष्मण प्रसाद, रमेश चन्द, अंगद कुमार आदि युवक व महिला मंगल दल के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहें।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव