November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 116 छात्रों को दिया गया खेल किट

विद्यालय के छात्रों में खेल के प्रति लगाव को बढ़ाने क३ हो प्रयास : बीईओ

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
केंद्र सरकार ने देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों की उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए वर्ष 2012 में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर, 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुरुआत की गई थी। इस दिवस का आयोजन न सिर्फ मेजर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी अपितु विद्यालय के छात्रों में खेल के प्रति लगाव को भी बढ़ाएगा।
यह बातें दुदही के खंड शिक्षा अधिकारी डा. प्रभात चंद राय ने कही। वह गुरुवार को विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय राय पट्टी चाफ में आयोजित खेल दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा कि देश के तीसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित मेजर ध्यानचंद की जीवनी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक अमित कुमार श्रीवास्तव द्वारा 116 छात्रों के लिए उपलब्ध कराए गए खेल किट (ड्रेस) का बीईओ व अन्य अतिथियों ने छात्रों में वितरण किया। समारोह को प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेंद्र राय, जूशिसं के अध्यक्ष बांके बिहारी लाल, प्राशिसं के मंत्री रामनिवास जायसवाल,
उपाध्यक्ष अशोक यादव, जूशिसं के मंत्री योगेंद्र शर्मा, ओपी सिंह आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर
प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुशवाहा, राजकुमार राय, राजेश यादव, अमित कनौजिया, राजेश कुमार, पुण्यप्रकाश गिरी, रवीश कुमार, शमसुद्दीन अंसारी, मुनौव्वर अली, राजेश प्रसाद, एआरपी अनिल सिंह, नरेन्द्र मिश्र, अखिलेश सिंह, अजीत तिवारी, अंकुर प्रजापति, अनंत कुमार आदि मौजूद रहे।