Tuesday, January 13, 2026
HomeSportsखेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम: एसपी इलामारन

खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम: एसपी इलामारन

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के रतनपुरा में आयोजित रतनपुरा चैंपियन ट्रॉफी सीजन फर्स्ट का फाइनल मुकाबला अईलख और दतौड़ा की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक फाइनल में अईलख की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दतौड़ा को 107 रनों से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।
4 जनवरी से प्रारंभ इस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अईलख की टीम ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दतौड़ा की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर पहला विकेट गिर गया। इसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम मात्र 52 रनों पर सिमट गई।
फाइनल मैच में हजारों दर्शकों की मौजूदगी रही। विजेता टीम अईलख को भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य तथा उपविजेता टीम दतौड़ा को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सचिंद्र सिंह ने ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दतौड़ा टीम के धनंजय यादव तथा मैन ऑफ द मैच अईलख टीम के मोनू सिंह को मिला।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक इलामारन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। उन्होंने युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि आज खेल के माध्यम से देश के लाखों युवा अपना भविष्य संवार रहे हैं। खेल भावना जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है।
आयोजन की सफलता पर आयोजक मंडल के धर्मेंद्र गोस्वामी, ओमप्रकाश मौर्य, सुबोध श्रीवास्तव, अरुण भारतवंशी, अभिमन्यु सिंह, दयाशंकर श्रीवास्तव उर्फ दीपू, संतोष कुमार सिंह एवं नितेश कुमार मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता का सफल संचालन रमेश रतनपुरी, शिवम मौर्य एवं प्रियांशु सिंह ने किया। अंपायर की भूमिका में पप्पू चौहान और मनीष पांडेय का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया। पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह के रूप में उनका चित्र भेंट किया गया। आयोजन समिति विगत 35 वर्षों से लगातार इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन करती आ रही है। कार्यक्रम में विशेष सहयोग बिंदु अस्पताल के चेयरपर्सन डॉ. जय हिंद यादव, इंजीनियर सतीश कुमार यादव, धर्मेंद्र सिंह तथा पंकज कुमार गुप्ता का रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments