
वाराणसी /(राष्ट्र की परम्परा )। इशिता कॉलेज आफ पैरामेडिकल साइंस में एक दिवसीय स्पोर्ट्स इंजरी के वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें ओमान से आए फीफा के क्वालिफाइड एवं मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर जे मणिकंदन ने स्पोर्ट्स इंजरी के मैनेजमेंट का गुण विद्यार्थियों को सिखाया, और साथ ही साथ विदेश में कैरियर कैसे बनाएं उस कैरियर काउंसलिंग के तहत बच्चों को गाइड किया ।उद्घाटन समारोह में संस्थान की चेयरमैन डॉo अनुपमा सिंह ने इशिता कॉलेज में आने के लिए डॉo जे मणिकंदन का स्वागत किया एवं संस्थान के डायरेक्टर अर्चना सिंह ने फिजियो थेरेपी के इस वर्कशॉप के आयोजन के लिए बच्चे और डॉo जे मणिकंदन का आभार व्यक्त किया। संस्थान के प्रिंसिपल डॉक्टर अब्दुल कादिर ने बताया कि आज के टाइम में स्पोर्ट्स खेलने वालों की संख्या बढ़ी है एवं देश और विदेश में स्पीड स्पोर्ट्स खेलने वाले लोग स्पोर्ट्स इंजरी के तकलीफ से गुजरते हैं, स्पोर्ट्स इंजरी से कैसे बचे और जिनको स्पोर्ट्स इंजरी हो गया है उसका ट्रीटमेंट कैसे हो ,इसी के तहत जो फिजियोथेरेपी के छात्र हैं उन को ध्यान में रखते हुए इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। सभी पार्टिसिपेंट्स एवं जो चीफ गेस्ट है उनका धन्यवाद व्यक्त किया। इस दौरान वाइस प्रिंसिपल अमित त्रिपाठी, डाo अगस्त सिंह, डॉo राहुल राय, डॉo यू के सिंह, डॉo मनोज पाण्डेय,डॉo रंजन आदि उपस्थित रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की