September 12, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) बीआरडी बीडी कालेज आश्रम बरहज के प्रांगण में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अश्वनी कुमार मिश्रा उच्च शिक्षा अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बृजेश कुमार पांडेय प्राचार्य रामजी सहाय पीजी कॉलेज रुद्रपुर के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी एवं क्रीडा अधीक्षक उमेश गोड़ द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। आज के बालक वर्ग के खेल में 100 मीटर की दौड़ में विवेक कुमार गोड़ प्रथम स्थान, शिव यादव द्वितीय स्थान, आनंद साहनी तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 200 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग से विवेक कुमार गोड़ प्रथम विकास सोनकर द्वितीय एवं सचिन पाल तीसरे स्थान पर रहे। बालक वर्ग से ही 400 मीटर की दौड़ में शिवम यादव प्रथम स्थान, सीताराम गोड़ द्वितीय स्थान, विवेक कुमार तृतीय स्थान पर विजयी हुए, जबकि बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अमृता यादव को प्रथम, अलका सोनकर को द्वितीय, प्रीति तिवारी को तृतीय, स्थान प्राप्त हुआ। 200 मीटर दौड़ में अमृता यादव को प्रथम, प्रिया यादव को द्वितीय, प्रीति यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 400 मीटर की दौड़ में अमृता यादव प्रथम, प्रीति सिंह, स्नेहा राजभर स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान मंगलाचरण प्रभु कुमार संस्कृत विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया। जबकि स्वागत गीत श्वेता पांडेय एवं मुन्नी प्रजापति ने प्रस्तुत की। खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के शिक्षक डॉ आरती पांडेय, डॉ
गायत्री मिश्रा, डॉ अजय कुमार मिश्रा, डॉ अमरेश त्रिपाठी, डॉ धनंजय तिवारी, डॉ संजय सिंह, कार्यालय अधीक्षक मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप शुक्ला, राजीव पांडेय, विनय कुमार मिश्र, रवि कुमार ,आनंद मिश्रा, अनीता जायसवाल, रीता यादव ,प्रियंका मिश्रा, देवजीत यादव , राजू कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।