शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर गढ़िया रगीन , भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल में बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाध्यापक द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे दौड़, लंबी कूद, रस्साकशी, बोरा दौड़ नींबू चम्मच दौड़,कबड्डी, लूडो, कैरम और खो-खो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों में उत्साह देखते ही बनता था। विद्यालय परिसर में खेल भावना और अनुशासन का सुंदर समन्वय देखने को मिला। विजेता विद्यार्थियों को जिला समन्वयक मनोज तोमर एवं राकेश गुप्ता ने पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि बच्चों में टीम भावना और नेतृत्व कौशल भी विकसित होता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विवेक कुमार सिंह, अध्यापक उमेश चंद्र, रेनू भारती, रविका मिश्रा, अंशिका, गिरिराज सिंह, सौरभ कुमार एवं भारी संख्या में सम्मानित अभिभावकगण उपस्थित रहे।
सत्य भारती में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
RELATED ARTICLES
