Friday, November 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतेज रफ्तार बाइक सवार आपस में भिड़े, पांच लोग घायल

तेज रफ्तार बाइक सवार आपस में भिड़े, पांच लोग घायल

टक्कर इतना तेज था कि दोनों बाइक पर सवार सभी लोग हुए ज़ख्मी, दोनों बाइक हुआ क्षतिग्रस्त

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया तिराहे से दो सौ मीटर पूरब नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे दो बाईक की आमने-सामने टक्कर हो जाने से ठूठीबारी थाना क्षेत्र निवासी विद्रावती पत्नी कैलाश उम्र 50 वर्ष, ,कंचन पुत्री योगेन्द्र उम्र 12 वर्ष को टीवीएस बाईक पर बैठाकर कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतपुर निवासी अखिलेश यादव पुत्र वृंदावन यादव उम्र 35 वर्ष के साथ बसन्तपुर के लिए जा रहा था। जो परसा मलिक तिराहे से दो सौ मीटर पूरब मुख्य मार्ग पर पहुंचा ही था कि तभी नौतनवां की तरफ से आ रहे। पल्सर बाइक सवार गोपाल पासवान पुत्र अर्जुन पासवान उम्र 22 वर्ष निवासी नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सम्पतिहा व खोरिया निवासी पिन्टू पासवान पुत्र बिचारी पासवान उम्र 22 वर्ष जो गम्भीर रूप से घायल हो गए। वही मार्ग दुर्घटना की खबर किसी ने परसा मलिक पुलिस को दे दिया सूचना पाकर मौके पर मयफोर्स के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने स्थानीय लोग एवं राहगीरों की मदद से सभी घायलों को इलाज हेतु अपनी गाड़ी से सीएचसी रतनपुर पहुंचाया‌।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने विद्रावती पत्नी कैलाश, अखिलेश यादव पुत्र वृंदावन यादव व गोपाल पासवान पुत्र अर्जुन पासवान की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तथा पिन्टू पासवान पुत्र बिचारी पासवान व कंचन पुत्री योगेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने घर भेज दिया। तथा घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त पड़ी बाइकों को पुलिस कर्मियों ने कब्जे में लेकर पिकअप के माध्यम से थाने भेज दिया। वही घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी ने घटना स्थल के बाद सीएचसी रतनपुर पहुंचकर लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष परसा मलिक उमेश कुमार ने बताया कि दो बाईकों कीआमने-सामने की टक्कर में पांच लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल पहुंचाने के बाद दोनों बाइक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments