
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
राजभवन से प्राप्त निर्देशानुक्रम एवं कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण और मार्गदर्शन में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में मंगलवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के मध्य आयोजित की गयी इस प्रतियोगिता के विजेता अंतर-महाविद्यालय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे अतर-महाविद्यालय के विजेता प्रदेश स्तर पर नोडल सेंटर पर प्रतिभाग करेंगे प्रतियोगिता का नोडल सेन्टर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी को बनाया गया है। अंत में नोडल सेन्टर, वाराणसी में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को राजभवन में अपनी प्रस्तुति देनी होगी, जो कि 14 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी यह प्रतियोगिता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य डॉ. अम्बेडकर के विचारों से परिचित होना और अपने जीवन में आत्मसात करना और विकसित भारत के निर्माण में अपनी उपस्थिति को दर्ज करने का प्रयास करना है विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित आज की प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें प्रथम स्थान आनन्द देव राणा, द्वितीय सेमेस्टर, मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास विभाग, द्वितीय स्थान, सौरभ कुमार गौतम, द्वितीय सेमेस्टर, राजनीति विज्ञान विभाग तथा तृतीय स्थान सनोज कुमार, चतुर्थ सेमेस्टर, राजनीति विज्ञान विभाग ने हासिल किया प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ रजनी चौबे, सहायक आचार्य, राजनीति विज्ञान विभाग व डॉ. संध्या नारायण, सहायक आचार्य, गृह विज्ञान विभाग तथा डॉ.गुंजन कुमार, सहायक आचार्य, अर्थशास्त्र विभाग ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. अजय कुमार चौबे, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण संकाय तथा डॉ संदीप यादव, सहायक अधिष्ठाता, छात्र कल्याण संकाय ने किया प्रतियोगिता का संचालन डॉ.स्मिता, सहायक आचार्य समाजशास्त्र विभाग व स्वागत भाषण, डॉ विवेक कुमार यादव, सहायक आचार्य, समाजशास्त्र विभाग और धन्यवाद, डॉ. छबिलाल, सहायक आचार्य, राजनीति विज्ञान विभाग ने किया प्रतियोगिता में डॉ. पुष्पा मिश्रा, निदेशक शैक्षणिक, डॉ. प्रियंका सिंह, कुलानुशासक, डॉ. विनीत सिंह, शोध समन्वयक, डाँ. सरिता पाण्डेय, डॉ अनुराधा राय, डॉ लाल विजय सिंह,डॉ. तृप्ति तिवारी, डॉ प्रवीण नाथ यादव, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. विनीत कुमार सिंह, हर्ष त्रिपाठी, डॉ. नवनीत त्रिपाठी व अन्य प्राध्यापकगण के साथ-साथ विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
More Stories
जल जीवन मिशन इकाइयों का निरीक्षण किए विधायक व उप जिलाधिकारी
खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र
अस्थाई मान्यता अवधि समाप्त होने के बाद भी विद्यालय के संचालन पर होगी कार्रवाई