November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आत्मनिर्भर भारत विषयक भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l क्षेत्र के श्रीबजरंग स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय,दादर आश्रम सिकन्दरपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत, रविवार को आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर स्वयं सेवियों के बीच एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उदय पासवान के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के कक्ष संख्या 13 में किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 14 स्वयं सेवियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे प्रथम स्थान गीता यादव (बीए पंचम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान प्रिया मौर्या, (बीए पंचम सेमेस्टर) तृतीय स्थान अतुल राय (बीए तृतीय सेमेस्टर)। गीता यादव (प्रथम स्थान) ने अपने भाषण में कहा “आत्मनिर्भर भारत का सपना राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देखा था। यह तभी साकार होगा जब हम शहरों के साथ गांवों का भी विकास करें। इसके साथ ही देश के प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझें और घरेलु संसाधनों का उपयोग कर अपने क्षेत्र का विकास करें। प्रिया मौर्या (द्वितीय स्थान) ने कहा कि जिस तरह कोरोना के समय भारत ही एक ऐसा देश था जहाँ कोरोना का प्रभाव उतना नहीं था जितना अन्य देशों में था, क्योंकि हमारी मेडिकल व्यवस्था अच्छी थी तथा देशी उपचार पर हमने भरोसा किया। इसलिये जब हम अपनी क्षमताओं पर विश्वास करेंगे, तभी आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत होगी। जिसकी संकल्पना हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी कर रहे हैं। अतुल राय (तृतीय स्थान) ने कहा कि डिजिटल क्रांति के माध्यम से आत्मनिर्भरता प्राप्त करना वर्तमान समय की मांग है। हमें अपनी कृषि, बिजनेस, एवं शिक्षा के क्षेत्र में शोध और अनुसंधान पर विशेष जोर देना होगा ताकि हम विश्व के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकें।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में हिन्दी विभाग के डॉ. किशन सिंह, राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. विशाल कुमार व बड़े बाबू सत्यनारायण यादव एवं वरिष्ठ लिपिक हरेंद्र नाथ चौधरी शामिल थे। कार्यक्रम का उदघाटन एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस एन मिश्र ने किया। पुरस्कार वितरण निर्णायक मंडल द्वारा संपन्न हुआ। धन्यवाद ज्ञापन हरेंद्र नाथ चौधरी ने दिया।