
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के उपलक्ष में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग में सुशासन दिवस की पूर्व संध्या पर भाषण प्रतियोगिता तथा काव्य पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभाग के परास्नातक छात्र तथा शोधार्थियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन एवं दर्शन के विभिन्न विभिन्न आयामों पर चर्चा की। भाषण प्रतियोगिता में शोधार्थी नितेश कुमार, प्रणेश अग्रहरि, अरविंद कुमार पांडे तथा परास्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा श्रुति मिश्रा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने की। विभागाध्यक्ष ने अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन एवं उनकी राजनीतिक शैली के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम में विभाग के प्रोफेसर रजनीकांत पांडे, प्रोफेसर गोपाल प्रसाद, प्रोफेसर रूसीराम महानन्दा तथा डॉक्टर महेंद्र कुमार सिंह ने सहभागिता की।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट