December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीडीयू के शिक्षाशास्त्र विभाग में सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत भाषण व काव्य प्रतियोगिता संपन्न

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जयंती पर 18 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत भाषण एवं काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी एवं सुशासन विषय पर आयोजित भाषण एवं काव्यपाठ प्रतियोगिता के काव्यपाठ में सर्वेश कुमार चौरसिया प्रथम, स्तुति शुक्ला द्वितीय एवं ऋतिक ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि भाषण प्रतियोगिता में हर्ष प्रताप सिंह प्रथम, जितेंद्र प्रताप निषाद द्वितीय एवं राम प्रवेश पासवान तृतीय स्थान हासिल किया। उपस्थित अन्य छात्र भी अपने कला का प्रदर्शन कर कार्यक्रम को सुशोभित किया।
कार्यक्रम का संयोजन सहायक आचार्य मीतू सिंह ने किया। इस दौरान संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार सिंह, प्रो. सुनीता डूबे, सहायक आचार्य डॉ. ममता चौधरी, डॉ. मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।