
जनता की उमड़ी भारी भीड़,पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर बाल सेवा समिति जहाज घाट पटेल नगर के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसमें राधा कृष्ण का नृत्य देख दर्शक हुए भाव विभोर।
आपको बताते चले कि,26-01-2023 गणतंत्र दिवस के दिन माँ सरस्वती की प्रतिमा का पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया।इसी उपलक्ष्य में शनिवार 28-01-2023 को वृंदावन से आये हुए कलाकारों के द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहक नृत्य देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए, इस अवसर पर दर्शकों की भारी भीड़ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द ले रही थी। बाल सेवा समिति के सदस्यों द्वारा वर्षो से जहाज घाट पटेल नगर बरहज में सरयू माँ के पावन तट पर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से किया जाता है, इस उपलक्ष्य में कला की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष बाल सेवा समिति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य व सामाजिक नाट्य कला का मंचन किया जाता हैं,कार्यक्रम को देखने के लिए दूर दूर से दर्शक आते है और नृत्य व नाटक का आनंद उठाते हैं। जबकि दर्शकों की भारी भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहती हैं।

कार्यक्रम में बाल सेवा समिति के अध्यक्ष सोएब रशीदी, प्रबन्धक धर्मेंद्र निषाद, उप प्रबन्धक बिपिन निषाद, महामंत्री चंचल पाण्डेय,अंजनी पाण्डेय, दिनेश चौहान, योगेश निषाद, हैदर फिरोजी,गोविंद निषाद,शिबू पटेल, सहित तमाम सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की