November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूर्व संध्या पर विशेष सत्य

सनातनसत्य

सनातन के हम हैं प्रहरीना

पूछो कहानी क्या हमारी है !

सत्य सनातन है धर्म हमारा

वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा

पूरे विश्व में आज सिर्फ हमारी है ।

हम सब हैं भारत वासी मानवता मिशन

समग्र जनों की खातिर हमारी है।

मानवता की आज अलग पहचान लिए हम हैं मानवता

हम सब भारत वासी में जो है

अनुठी सत्य सनातन की पहचान यही हमारी है !

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आजनमन कर याद करें

हम अपने उन वीर जवानों को …!

जिन्होंने मातृभूमि के खातिर जान भी अपनी वारी हैं!

निज सब्द कलम प्रणाम हम करते हैं ।

आज नमन अपने उन वीर जवानों को हम करते हैं।

जिनके गौरव गाथा से भरी पड़ी इतिहास हमारी है !सत्य सनातन है धर्म हमारा पहचान यही हमारी है !!

स्नेह सभी पर नित निरंतर हम हम सब वरसायें !

हों वे अपने या हों चाहें पराए !

सत्य सनातन का वह है

प्यारा भारत देश हमारा

महिमा भारत की पूरे विश्व अनूठी यह न्यारी है !

सत्य सनातन है धर्महमारापहचान यही हमारी है !

बृजेश मिश्र
बनकटा देवरिया
उत्तर प्रदेश