July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।नगर पंचायत सोनौली माधव राम नगर वार्ड में बुधवार को स्थित मिनी स्टेडियम में सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी के नेतृत्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित बढ़ई हेतु विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण -पत्र वितरित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को एसएसबी उप कमांडेंट प्रभाकर चतुर्वेदी ने पुस्तकें देकर स्वागत किया।
चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि एसएसबी सरहद की सुरक्षा के साथ-साथ युवाओं को रोजगार परक बना रहे हैं इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं इस दौरान जिला पंचायत सदस्य बाबूराम यादव,सभासद राहुल दूबे,अनिल जायसवाल, अशोक रौनियार,नितेश त्रिपाठी,मनीष शुक्ला एवं निरीक्षक गुलाब जडेजा,सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।