July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गर्मी में यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भीड़, व सुविधा को ध्यान में रखते हुये 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन, विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 01, 08, 15, 22 एवं 29 मई तथा 05 जून, 2023 सोमवार को और बनारस से 02, 09, 16, 23 एवं 30 मई तथा 06 जून 2023, मंगलवार को 06 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। ग्रीष्म कालीन इस विशेष गाड़ियों में यात्रियों की सुविधा के लिए, एल.एस.आर.डी. के 01, जनरेटर सह लगेज यान के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 एवं शयनयान श्रेणी के 08 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।