जाम मुक्त करने तथा सुंदरीकरण की दिशा में विशेष कदम उठाया गया - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जाम मुक्त करने तथा सुंदरीकरण की दिशा में विशेष कदम उठाया गया

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

जिलाधिकारी बलिया के निर्देश पर नगर पालिका परिषद बलिया ने यातायात की दृष्टि से जाम मुक्त करने तथा सुंदरीकरण की दिशा में विशेष कदम उठाया गया है,जिसके तहत कलेक्ट्रेट चौराहे का आर्किटेक्ट प्लान तैयार किया गया।जिसमें चौराहे का चौड़ीकरण,डिवाइडर,वृक्षारोपण, ट्रैफिक लाइट,एल ई डी स्क्रीन,डिजिटल कैमरा आदि से सुसज्जित किया जाएगा। वर्तमान में ओवरब्रिज के सुंदरीकरण का कार्य गतिमान है। ओवरब्रिज के ऊपर बटरफ्लाई लाइट और नीचे सुंदर चित्रकारी के साथ सुंदर लाइट लगाने का कार्य किया जायेगा और ग्रीन बेल्ट बनाई जायेगी इसके साथ ही कुंवर सिंह चौराहा,एन सी सी तिराहा, चित्तू पांडे चौराहा,जगदीशपुर चौराहा और बिशनी पुर चौराहा के सुंदरीकरण का भी प्लान तैयार किया जा रहा है, प्लान तैयार हो जाने और जिलाधिकारी की सहमति मिल जाने के पश्चात इन कार्यों को भी शीघ्र आरम्भ किया जायेगा।उक्त के सन्दर्भ में मुख्य राजस्व अधिकारी और अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि बलिया शहर और सभी नगर पालिका क्षेत्र का यथोचित विकास व सुन्दरीकरण किया जायेगा।