July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षाओं का विशेष सचिव ने किया निरीक्षण

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी / मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 की परीक्षाओं को नकल विहीन सुचितापूर्ण संचालन परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण एवं प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए आजमगढ़, गोरखपुर एवं वाराणसी मण्डल के जनपदों हेतु नामित नोडल अधिकारी, विशेष सचिव आनन्द कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग, उ०प्र० शासन का 17 मई से 24 मई तक परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया था।
उक्त के क्रम में जनपद देवरिया में विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग, उoप्रo शासन आनन्द कुमार सिंह द्वारा जनपद में स्थित परीक्षा केन्द्र जनता इण्टर कालेज, रामपुर कारखाना, देवरिया आचार्य नरेन्द्र देव इण्टर कालेज, पथरदेवा, देवरिया, मदरसा इस्लामियाँ महुआरी, पथरदेवा, देवरिया, मदरसा गौसिया अनवारूल उलूम मलसीखास पथरदेवा, देवरिया, मदरसा अन्जुमन इस्लामियाँ जैनबतुल बनात बजरहाँ बचौचघाट देवरिया का आकस्मिक भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान विशेष सचिव द्वारा परीक्षा केन्द्रो के परीक्षार्थियों के कमरों का निरीक्षण किया गया तथा परीक्षार्थियों एवं कक्ष निरीक्षको से भी वार्ता किया गया। परीक्षा केन्द्र पर स्थित कन्ट्रोल रूम / वेब कास्टिंग कक्ष का निरीक्षण किया तथा वेब कास्टिंग सहायक के माध्यम से कमरों में लगे सी०सी०टी०वी० कैमरो के माध्यम से भी निरीक्षण किया गया।
परीक्षा केन्द्र आचार्य नरेन्द्र देव इण्टर कालेज, पथरदेवा एवं मदरसा इस्लामियाँ, महुआरी, पथरदेवा के प्रधानाचार्य / केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा अवगत कराया गया है कि रजिस्ट्रार कार्यालय लखनऊ द्वारा उपस्थिति एवं अनुपस्थिति गूगल शीट के माध्यम से प्रतिदिन / प्रत्येक पाली सूचना दर्ज कर दी जाती है तथा अनुपस्थित परीक्षार्थियों की सूचना मदरसा पोर्टल पर पालीवार पोर्टल पर अंकित कर दिया जाता है।भ्रमण के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित पाये गये।
विशेष सचिव द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल से परीक्षा सम्बन्धी समस्त केन्द्रो पर प्रत्येक दिन के निरीक्षण तथा उपस्थित व अनुपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी लिया गया तथा परीक्षा केन्द्र पर लगे अधिकारी व कर्मचारियों के ड्यूटी के सम्बन्ध में भी जानकारी लिया।