
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) उत्तरप्रदेश शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी आर बी सिंह विशेष सचिव खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा पीसीएफ संस्था के गेहूं क्रय केंद्र सहकारी संघ श्यामदेउरवा, परतावल मंडी में खाद्य विभाग के केंद्र परतावल मंडी प्रथम एवं द्वितीय तथा परतावल मंडी तृतीय एवं चतुर्थ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार जिला खाद्य विपणन अधिकारी विवेक सिंह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता रविंद्र सिंह क्षेत्रीय विपणन अधिकारी प्रदीप तिवारी परतावल मंडी प्रथम एवं द्वितीय पर केंद्र प्रभारी अनिल कुमार परतावल मंडी तृतीय एवं चतुर्थ पर केंद्र प्रभारी सुयश त्रिपाठी पीसीयू, पीसीएफ एवं यूपीएसएस के जिला प्रबंधक मौके पर उपस्थित रहे। पीसीएफ के गेहूं क्रय केंद्र श्यामदेउरवा पर अभी तक मात्र 16.50कुंटल खरीद पर नोडल अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया की ग्राम प्रधानों से संपर्क स्थापित कर प्रत्येक प्रधान से न्यूनतम 50 कुंटल एवं 100 कुंटल की खरीद प्रत्येक गांव से करने के लिए कहा। इस दौरान नोडल अधिकारी द्वारा अनेक किसानों से दूरभाष पर बात भी की गई तथा सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं विक्रय करने के लिए प्रेरित किया गया। नोडल अधिकारीद्वारा निर्देश दिए गए कि यदि गेहूं खरीद की स्थिति में सुधार नहीं होता है तो अगले धान क्रय सत्र में श्यामदेउरवा संघ को धान क्रय केंद्र के रूप में संचालित करने पर रोक लगा दिया जाएगा।परतावल मंडी में संचालित गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद की स्थिति पर अनेक किसानों से नोडल अधिकारी द्वारा बात की गई । मौके पर कई किसानों ने बोनस घोषित करने की मांग की। परतावल मंडी प्रथम एवं तृतीय पर मिलाकर 1205 कुंटल एवं परतावल मंडी तृतीय एवं चतुर्थ पर 595 कुंटल गेहूं की खरीद की गई है। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि भारतीय खाद्य निगम एफए क्यू में खरीदे गए गेहूं को एफएक्यू में स्वीकार करे। गुणवत्ता के आधार पर किसी भी स्तर पर हीला हवाली को प्रतिकूल संज्ञान लिया जाएगा तथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम