Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविशेष सचिव वित्त ने गो-आश्रय स्थल और पेयजल योजना का किया निरीक्षण

विशेष सचिव वित्त ने गो-आश्रय स्थल और पेयजल योजना का किया निरीक्षण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव वित्त और जनपद के नोडल अधिकारी संजीव सिंह, आईएएस ने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान कान्हा गोशाला मगहर और महोबरा ग्राम पंचायत पेयजल योजना नाथनगर का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गौशाला में 37 गोवंश संरक्षित पाए गए। गोवंशो का स्वास्थ्य सामान्यतः ठीक पाया गया। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि गोशाला में जिस दिन गोवंश संरक्षित किये जाते हैं। उसी दिन तैनात केयर टेकर द्वारा हस्ताक्षर किया जाए।
उन्होंने नवाचार के रूप में स्थापित गोकाष्ठ बनाने वाली मशीन का भी अवलोकन किया और इसका विस्तार करने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में नाथनगर ब्लॉक के महोबरा ग्राम पंचायत के पेयजल योजना के
निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि योजना से पूर्ण किये गये गृह संयोजन में नियमित जलापूर्ति किया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने कार्यदायी संस्था और अधिशाषी अधिकारी जल निगम को निर्देशित किया कि योजनान्तर्गत आने वाले शत-प्रतिशत घरों को पानी के कनेक्शन से आच्छादित किया जाए और पानी की सप्लाई एवं पाईप तथा कनेक्शन आदि में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments