Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविस निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण

विस निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में बताया है कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य कराया जाना है।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में विशेष अभियान की तिथियां 09 नवंबर 2024 शनिवार, 10 नवंबर 2024 रविवार, 23 नवंबर 2024 शनिवार एवं दिनांक 24 नवंबर 2024 रविवार को निर्धारित की गई है।
उक्त विशेष अभियान की तिथियों में समस्त बीएलओ को अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की सूचना सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार के साथ-साथ सभी खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत करा दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments