Wednesday, November 26, 2025
HomeUncategorizedविशेष पुनरीक्षण अभियान को मिली रफ्तार, 16 बूथों के लिए मतदाता सहायता...

विशेष पुनरीक्षण अभियान को मिली रफ्तार, 16 बूथों के लिए मतदाता सहायता केंद्र का उद्घाटन

सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए मंगलवार को नगर पंचायत सिकन्दरपुर के सहयोग से नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 16 मतदान बूथों के लिए विशेष मतदाता सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस सहायता केंद्र का उद्घाटन उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर सुनील कुमार ने मंगलवार को टाउन प्राथमिक विद्यालय के सामने स्थित मैदान में विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी पात्र नागरिक का नाम छूटने न पाए, इसके लिए प्रशासन पूरी सजगता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं आगे आकर अपने गणना प्रपत्र समय से भरकर जमा करें, ताकि उनका त्वरित और सटीक डिजिटाइजेशन किया जा सके।
मतदाता सहायता केंद्र पर बड़ी संख्या में नागरिक अपने साथ गणना फॉर्म लेकर पहुंचे और अधिकारियों के मार्गदर्शन में फार्म जमा किए। इस केंद्र पर नए मतदाताओं के पंजीकरण, नाम संशोधन, पता परिवर्तन तथा त्रुटि सुधार से संबंधित कार्यों को सरल बनाया गया है, जिससे आम जनता को अनावश्यक भटकाव से राहत मिल सके कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सिकन्दरपुर मनोज पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर पंकज सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी मायाशंकर, क्षेत्र के सभी सुपरवाइजर, बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अधिकारियों ने अभियान को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। नगर क्षेत्र के नागरिकों में इस पहल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने प्रशासन की इस व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहायता केंद्र खुलने से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया आसान हो गई है।
प्रशासन ने नागरिकों से पुनः अपील की है कि वे निर्धारित समय के भीतर अपने प्रपत्र जमा करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments