Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीडीयू के उर्दू विभाग में अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के उपलक्ष में...

डीडीयू के उर्दू विभाग में अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के उपलक्ष में विशिष्ट कार्यक्रम सम्पन्न

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग द्वारा सोमवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर डॉ.महबूब हसन की अध्यक्षता में एक विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ” अटल बिहारी वाजपेयी और सुशासन ” विषयक भाषण प्रतियोगिता और “अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन और उनकी कविता लेखन ” पर आधारित एकल काव्य पाठ का हुआ। अध्यक्षीय व्यक्तव्य में डॉ. महबूब हसन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी एक उदार व्यक्ति, प्रतिष्ठित नेता, सशक्त वक्ता और नामवर कवि एवं साहित्यकार थे। स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी सुशासन के प्रतीक थे। अपने शासनकाल में उन्होंने धार्मिक एकता और अखंडता की खूबसूरत मिसाल पेश की। राजनैतिक जीवन के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेयी ने पत्रकारिता और साहित्य जगत में भी ख्याति प्राप्त की। उन की कविताओं में देश भक्ति और मानवीय पक्ष प्रमुखता से उभरता है। ऐसे आयोजन से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा। इस प्रोग्राम में विभाग के शोधार्थी, परास्नातक और स्नातक के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में मु. राफे को प्रथम, संजू वर्मा को द्वितीय और ज़िया फातमा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में अनवर हुसैन को प्रथम, विशाल भारती को द्वितीय और हम्माद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता का संयोजन और संचालन डॉ. साजिद हुसैन अंसारी ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments