
आओं फिट रहने के लिए रोज़ साइकिल चलाएं और देश को प्रदूषण मुक्त बनाएं : मुसरफ खान
आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
पर्यावरण संरक्षण एवं फिट रहने के लिए रोज़ साइकिल चलाएं और देश को प्रदूषण मुक्त बनाएं।3 जून से विश्व साइकिल दिवस पर्यावरण संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जा रहा हैं।
वरिष्ठ समाजसेवी मुसरफ खान ने विश्व साइकिल दिवस पर अपील करते हुये बताया कि आओं फिट रहने के लिए रोज़ साइकिल चलाएं और देश को प्रदूषण मुक्त बनाएं। देखा जाता रहा हैं कि ग्रामीण भारत में आज भी क्या छोटे क्या बड़े बुजुर्ग साइकिल का उपयोग करके पूरी तरह फिट रहकर उत्साह, उमंग और स्पूर्ति के साथ स्वस्थ्य जीवन जीते हैं। वहाँ वीपी सुगर हाई ब्लड प्रेसर जैसे रोग ना के बराबर हैं। इसीलिए वो आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई और फिटनेस में अग्रणी रहते हैं। आज शहरी भारत में साइकिल चलाने का प्रचलन कम हैं। फिर भी देखा जाता रहा हैं कि कई लोग बड़ी-बड़ी लग्जरी कारों में साइकिल रखकर घर से निकलते हैं, और स्वच्छ वातावरण में साइकिल चलाते हैं और फिट रहते हैं, लेकिन आजकल भारत में साइकिल चलाने का प्रचलन अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है। हमारे देश में सिर्फ 12 % लोग साइकिल चलाते हैं, जबकि बेल्जियम में करीब 49%,स्वीटजरलैंड 50% ,जापान में 56%, फिनलैंड में 62%प्रदूषण से करीब 80% मुक्त है। इनके वातावरण में कोई जहरीली गैस नहीं है। आज हर घर में बाइक और स्कूटी आ गयी हैं, लेकिन आज से 30 वर्ष पूर्व बचपन में हम भी बड़ी साइकिल की चैन गियर पर अंदर से पैर डालकर साइकिल चलाना सीखते थे। उसे कैंची चलाना बोला जाता था, परन्तुं आज ऐसा नहीं है। इस विश्व साइकिल दिवस पर सभी से हमारी पुनः अपील हैं कि पर्यावरण संरक्षण एवं फिट रहने के लिए रोज़ साइकिल चलाएं और देश को प्रदूषण मुक्त बनाएं।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम