
विद्युत के वादों हेतु 26 अप्रैल को होगा विशेष लोक अदालत
संत कबीर नगर ( राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार-पंचम ने अपर जिला जज प्रथम रमेश दूबे के साथ बैठक की।
बैठक में न्यायिक अधिकारियों ने 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों के निस्तारण की कार्ययोजना पर चर्चा किया। वर्तमान में बिजली के मामले अपर जिला जज प्रथम की कोर्ट में लंबित हैं। न्यायिक अधिकारी रमेश दूबे ने बताया कि सभी चिन्हित मामलों में पक्षकारों को नोटिस तामिला करवाई जा रही है। उक्त लोक अदालत में बिजली से संबंधित लंबित वाद का निपटारा भी सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा। यदि किसी वादकारी का विद्युत से संबंधित मामला न्यायालय में लंबित है तो उक्त आयोजन की तिथि पर स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के साथ उपस्थित होकर मामले को निस्तारित करवा सकता है।
More Stories
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सुखपुरा इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजितछात्रों में पर्यावरण संरक्षण व भावनात्मक जुड़ाव का संदेश
एडीएम प्रशासन सहदेव कुमार मिश्र ने संभाला पदभार
छत से गिरने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम कैलाश रावत की बलिया में हुई हादसों में मौत