कुल 22 मामलों का हुआ निस्तारण
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वाधान में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में मोटर दुर्घटना प्रतिकर के मामलो के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कृष्ण यादव की अध्यक्षता में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबे के कुशल निर्देशन मे किया गया। जिसमे फाइनेन्स कम्पनी के अधिवक्तागण व वादकारीगण उपस्थित रहे, इस विशेष लोक अदालत में कुल 22 वादों का निस्तारण कर 1,67,00000/-( एक करोड़ सडसठ लाख)रुपये की धनराशि प्रतिकर के रूप में दिलायी गयी। इस विशेष लोक अदालत के सफलता पर सचिव के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार