Tuesday, January 20, 2026
HomeUncategorizedदिव्यांग युवाओं के लिए आगरा में विशेष रोजगार मेला आयोजित

दिव्यांग युवाओं के लिए आगरा में विशेष रोजगार मेला आयोजित

आगरा। (राष्ट्र की परम्परा)दिव्यांग युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत 30 जनवरी 2026 को दिव्यांगजन रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साँई का तकिया चौराहा, एम०जी० रोड, आगरा के परिसर में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक आयोजित होगा। आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आगरा एवं अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है।
सहायक निदेशक (सेवायोजन) श्री चन्द्रचूड़ दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में ऐसे दिव्यांग अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने कम से कम हाईस्कूल (दसवीं) उत्तीर्ण किया हो तथा जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो। रोजगार मेले का उद्देश्य दिव्यांगजनों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है।
उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से लाने होंगे। इनमें आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं शैक्षिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति शामिल है। मौके पर ही अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया जाएगा।
रोजगार मेले में भाग लेने वाले विभिन्न नियोजक कंपनियों का विवरण आयोजन तिथि को मेला स्थल पर उपलब्ध कराया जाएगा। चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क होगी और इसके लिए किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ने अधिक से अधिक पात्र दिव्यांग युवाओं से इस रोजगार मेले का लाभ उठाने की अपील की है। यह मेला दिव्यांगजनों के लिए न केवल रोजगार पाने का अवसर है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सामाजिक सहभागिता को बढ़ाने की दिशा में भी एक सार्थक कदम है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments