बस्ती (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत संचालित विशेष अभियान के तहत कर्मा देवी शिक्षण संस्थान, बस्ती में विद्यार्थियों के आवागमन हेतु संचालित स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) राज कुमार सिंह, अयोध्या के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
निरीक्षण के दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी फ़रीदउद्दीन, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुरेश मौर्य और यात्रीकर अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अधिकारियों ने स्कूल बसों की फिटनेस, दस्तावेज़ों और सुरक्षा मानकों की गहन जांच की।
इस अवसर पर संस्थान के प्रेक्षागृह में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षित वाहन संचालन, यातायात संकेतों का पालन और सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में ट्रैफिक लाइट के महत्व, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग और नशे की अवस्था में वाहन न चलाने जैसी जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन दंडनीय अपराध है और प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदार नागरिक बनकर नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा 01 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देना है।
