हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी के नेतृत्व मे दिनांक 8 अगस्त को हनुमान मंदिर से चलकर जीपीओ हजरतगंज तक पैदल मार्च करते हुए जिला कमिशनर को ज्ञापन सौपा जाएगा,
लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तरप्रदेश : लखनऊ मे विशेष समाज द्वारा थाना ठाकूरगंज सेक्टर पी चौराहा वसंत कुंज योजना समीप जागर्स पार्क हनुमान मंदिर के सेवादार गौतम कश्यप को प्रताड़ित व हनुमान जी के मूर्ती खंडित करने के प्रयास को लेकर स्थानिक थाना ठाकूरगंन थाने द्वारा विगत 6 महिनो लिखित शिकायत के बावजुद कोई कारवाई नही किए जाने के चलते थाने के खिलाफ मंदिर बचाओ का नारा देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी के नेतृत्व मे सड़कों पर उतरकर हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे और
हिंदू समाज पार्टी के बैंनर तले दिनांक 8 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को 1 बजे से हनुमान मंदिर से चलकर जीपीओ हजरतगंज तक पैदल मार्च करते हुए लखनऊ के जिला कमिशनर को कारवाई करने के सम्बन्ध मे ज्ञापन व हनुमान मंदिर बचाने पर जोर दिया जायेगा। गौरव गोस्वामी ने विशेष संप्रदाय के लोगों के इस रवैये के खिलाफ गौतम कश्यप को शासन से सहयोग मिले ऐसा मांग करेंगे और इसके साथ ही उत्तरप्रदेश के न्यायप्रिय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व लखनऊ के पुलीस कमिशनर से इस विषय पर हस्तक्षेप कर उचित कारवाई की जाये ऐसा हिंदू समाज पार्टी द्वारा गुहार लगाई जाएगी।
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर