सभी के सहयोग से संचारी रोगों पर होगा वार : सीडीओ
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय परिसर में फीता काटकर और प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर की। यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान मच्छरों पर नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। इसी बीच 16 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाएगा।
इस मौके पर सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में एकीकृत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (आईसीडीएस), शिक्षा विभाग, पंचायती राज, नगर निकाय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, पशुपालन और कृषि विभाग भी शामिल हैं। आपसी समन्वय से डेंगू, मलेरिया, टीबी, कुष्ठ, कालाजार, फाइलेरिया आदि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए यह अभियान पूरे अक्टूबर माह संचालित किया जाएगा। सभी विभागों से माइक्रो प्लान मिल चुका है, उसके अनुसार अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाएं। समस्त विभागों के सामंजस्य से ही इस अभियान को पूरी तरह सफल बनाया जा सकता है। डेंगू की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त सहयोगी विभागों को ठोस कदम उठाना होगा।
सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी व स्लम एरिया क्षेत्रों में विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा। साफ-सफाई कीटनाशक रसायनों का छिड़काव, फॉगिंग, जलजमाव निकासी, मच्छरों के प्रजनन स्थानों का नष्टीकरण, ब्रीडिंग न होने देना सोर्स रिडक्शन का कार्य कराया जाएगा। वेक्टर जनित रोगों यथा डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, फाइलेरिया तथा कालाजार आदि रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रचार-प्रसार का कार्य कराएंगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय ने कहा कि 16 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले दस्तक अभियान में आशा कार्यकर्ताओं के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रतिदिन घर-घर भ्रमण के दौरान डेंगू, मलेरिया, टीबी, कुष्ठ, कालाजार, फाइलेरिया के संभावित मरीजों की सूची तैयार कर उनकी जाँच कराएंगी, जिससे उनका इलाज कराया जा सके।
कार्यक्रम में पशु चिकित्साधिकारी डॉ एके वैश्य , एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, नोडल अधिकारी डॉ आरपी यादव, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि, चंद्र प्रकाश तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि