July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

घुघली ब्लाक परिसर से हुई विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत

स्वच्छता अभियान के पहले दिन घुघली बीडीओ ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में स्वच्छता अभियान के पहले दिन रविवार को घुघली ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल व बीडीओ मनोज कुमार ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि शासन के आदेश पर आज रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है।इस क्रम में विकासखंड के ग्राम सभा मेदनीपुर, पकड़ी बिशनपुर,घघरूआ खंडेशर,परसौनी बुजुर्ग, गोपाला, करौता उर्फ नेबुईया, लक्ष्मीपुर देवुरवा, आदि गांवों से विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। बीडीओ ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पूरे प्रदेश में एक सप्ताह तक विशेष स्वछता अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार, कनिष्ठ लिपिक सचिंद्र श्रीवास्तव, ब्लॉक तकनीकी सहायक संजय कुमार, सफाई कर्मचारी सुरेंद्र यादव,रामवृक्ष भंडारी आदि लोग उपस्थित थे।